अतरौलिया। राजकीय पॉलिटेक्निक अतरौलिया आजमगढ़ में हुआ रोजगार उत्सव का सफल आयोजन ।बता दे कि आज सोमवार को राजकीय पॉलिटेक्निक अतरौलिया में रोजगार उत्सव 2023 का आयोजन किया गया, जिसमें दूर-दूर से आए हुए छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि ए के मिश्रा ज्वाइंट डायरेक्टर टेक्निकल एजुकेशन ने वर्चुअल माध्यम से सभी कंपनियों के एचआर से संवाद स्थापित कर प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी, तथा सचिव एम आर खान प्राविधिक शिक्षा परिषद लखनऊ ने भी वर्चुअल माध्यम से सभी कंपनियों के एच आर से संवाद स्थापित किया व राजकीय पॉलिटेक्निक अतरौलिया के प्रधानाचार्य को रोजगार उत्सव के आयोजन की प्रशंसा की। संस्था के चेयरमैन डॉक्टर कृष्ण मोहन त्रिपाठी की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तथा संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ सुबोध कांत सिंह ने सभी प्रतिभागियों एवं विभिन्न कंपनियों के एच आर को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। रोजगार मेले में लगभग 3500 प्रतिभागियों ने 7 से अधिक बहुराष्ट्रीय कंपनियों के रोजगार हेतु आयोजित साक्षात्कार में प्रतिभाग किया, जिसमें 350 से ज्यादा प्रतिभागियों का साक्षात्कार के उपरांत चयन किया गया ।प्रतिभाग करने वाले छात्रों में आईटीआई, डिप्लोमा, बीटेक के छात्र रहे। रोजगार उत्सव में इनोवेशन कम्स जॉइंटली की सहभागिता से प्रतिभाग लेने वाली कंपनियों में मुख्य रूप से यजाकी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, बेलराइज इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा प्राइवेट लिमिटेड, याकोहामा ऑफ हाईवे टायर्स, मदर्शन ऑटोमोबाइल्स टेक्नोलॉजी ,चेतू इन कॉरपोरेशन रही। जॉब उत्साह को सफल बनाने के लिए कैम्पस सुपरीटेंडेंट अखिलेश उपाध्याय को प्रधानाचार्य व विभिन्न कंपनियों के एच आर द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इनोवेटिव कम्स जोइन्टली के सीईओ अभिलाष गुप्ता और सत्यम चौरसिया ने छात्र छात्राओं को जॉब उत्साह से संबंधित दिशा निर्देश दिए।
Comments
Post a Comment