अतरौलिया। राम मंदिर: प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण घर-घर पहुंचा, घर -घर दीप जलाने को लेकर नगर में वितरित किया गया पूजित अक्षत ।

अतरौलिया। राम मंदिर: प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण घर-घर पहुंचा, घर -घर दीप जलाने को लेकर नगर में वितरित किया गया पूजित अक्षत ।
बता दे कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में रामभक्तों और श्रद्धालुओं को निमंत्रण देने का आगाज शुरू हो गया। देशभर के पांच लाख से अधिक गांवों और चार हजार से अधिक शहरी इलाकों में अक्षत वितरण के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल और भाजपा सहित संघ के सभी अनुषांगिक संगठनों के करीब चार लाख से अधिक कार्यकर्ता राम का निमंत्रण देने घर-घर जाएंगे।
अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नगर के पश्चिमी पोखरा स्थित हनुमानगढ़ी के महन्त राजीव लोचन दास जी तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समग्र गंगा विभाग प्रमुख राणा लखन सिंह की अगुवाई में घर-घर सम्पर्क कर अयोध्या में पूजित अक्षत का वितरण तथा 22 जनवरी को अयोध्या में नव निर्मित भगवान श्री राम मंदिर में राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपनें अपनें घरों में दीप प्रज्वलित करनें को कहा, साथ-साथ अयोध्या में बनें श्री राम मंदिर का भब्य चित्र राम भक्तों को वितरित किए। अक्षत वितरण कार्यक्रम पश्चिमी पोखरा से शुरू होकर समूचे नगर पंचायत में किया गया जिसके अंतर्गत लोगों से अपील किया गया कि रामलला विराजमान यानी 22 जनवरी के दिन अपने घरों में दीपक अवश्य जलाएं। 22 जनवरी को रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखने और घरों में दीपक जलाकर दीप उत्सव तथा अपने घर से दीपक लेकर अपने आसपास के मंदिरों में प्रज्वलित करने को कहा गया। साथ ही घर-घर घूम-घूम कर सभी लोगों को अक्षत वितरण किया गया, अक्षत वितरण कार्यक्रम में हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल भी देखने को मिली जहां नगर के मुस्लिम भाइयों को भी अच्छत व निमंत्रण दिया गया। इस अवसर पर जितेंद्र सिंह गुड्डू, नीरज तिवारी, धर्मेंद्र निषाद उर्फ राजू, राकेश सिंह, रमेश सिंह रामू, प्रदीप जायसवाल, शिवकुमार अग्रहरि, नवनीत जायसवाल, रामरतन मोदनवाल, सुमित अग्रहरि, नीरज मिश्रा, महेश सोनी, मनीष सोनी, सूरज सिंह, सियाराम अग्रहरि, विनोद अग्रहरि, अमरनाथ सोनी, गोपाल कशौधन, प्रमोद सोनकर, विकास जायसवाल, नीरज सिंह, गुड्डू कसौधन आदि नगर पंचायत वासी उपस्थित रहे।

Comments