आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने अम्बेडकर नगर के उच्चाधिकारियों से की मुलाकात, निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने अम्बेडकर नगर के उच्चाधिकारियों से की मुलाकात, निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
मंगलवार को आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा अंबेडकरनगर के उच्चाधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपा गया और उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई। बता दें कि बीते दिनों अतरौलिया थानाक्षेत्र के पकरडीहा गांव में युवती का शव मिला था। इस मामले में युवती के परिजनों द्वारा राहुल मौर्य समेत कई लोगों को आरोपी बनाया गया था। जिसके बाद राहुल मौर्य  पत्रकार समेत कई लोगों को राजेसुल्तानपुर थाने की पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इसी मामले में आज यानि मंगलवार को आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अम्बेडकरनगर के एसपी डॉ० कौस्तुभ और एडीएम से मुलाकात कर उनको ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन के पदाधिकारियों की मांग है कि मामले की उच्च स्तरीय व निष्पक्ष जांच कराई जाए जिससे कि किसी भी निर्दोष को सजा न मिले। मीडिया से बातचीत करते हुए एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण मद्धेशिया ने कहा कि आज हमने एडीएम  और एसपी से मुलाकात की है। हमारे संगठन के पदाधिकारी राहुल मौर्य को कुछ लोगों द्वारा कूटरचित तरीके से फसाया जा रहा है। हत्या जैसे संगीन मामले में उनका नाम डाला जा रहा है। हमने एडीएम और एसपी से मिलकर निष्पक्ष जांच की मांग की है। वहीं पुलिस द्वारा की गई अब तक की कार्रवाई के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि अब तक पुलिस द्वारा जो कार्रवाई की गई है उससे कहीं न कहीं यह साबित हो रहा है कि पुलिस पक्षपात कर रही है। राजेसुल्तानपुर के थानाध्यक्ष अब तक यह नहीं बता सके कि राहुल मौर्य का दोष क्या है। इस मामले को लेकर आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन आजमगढ़ के जिलाध्यक्ष विवेकानंद पांडेय ने कहा कि पुलिस अधीक्षक द्वारा आश्वासन दिया गया है कि मामले की जांच उच्चाधिकारियों द्वारा कराई जा रही है यदि राहुल मौर्य निर्दोष होंगे तो उनके ऊपर की गई कार्रवाई को वापस लिया जाएगा। इस मौके पर मुख्य रूप से आशीष निषाद, राजेश सिंह, संतोष सिंह, आशीष पांडेय, अरविंद सिंह, देवानंद गिरी, अजय यादव, अमित यादव, राजू, विनोद राजभर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Comments