संवाददाता सुनील कनौजिया
कोरोना महामारी की पहली लहर व दूसरी लहर के दौरान हुए लॉकडाउन के कारण आम आदमी आज भी आर्थिक स्थिति से जूझ रहा है। वही झुगी झोपड़ियों में रहने वाली जनता की स्थिति बद से बत्तर हो गई है। ऐसे ही जरूरत मन्द लोगो का संज्ञान लेकर तहसीलदार चौहान ने दानदाताओ की मद्दत से कांदीवली पूर्व के स्लम बहुल क्षेत्र में जरूरत मन्द लोगो को अनाज वितरण करते है। इसी क्रम में रविवार को तहसीलदार चौहान ने दानदाता डॉ मधू के मार्गदर्शन में करीब ६५ लोगो अनाज वितरण किया । इस मौके पर समाजसेवक योगेन्द्र चौहान, व नीतीश उपाध्याय मौजूद थे। योगेन्द्र चौहान ने तहसीलदार चौहान के कार्यो की सराहना की और भविष्य में भी निरंतर लोगो की मद्दत करते रहे ऐसी जिज्ञासा प्रगट की। अनाज लेने आये लोगो ने भी तहसीलदार चौहान का आभार माना ।
Comments
Post a Comment