बहन के विवाद में बहनोई के पिता ने अपने ही बहू के भाई की दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या


शादी के 2 साल बाद पति पत्नी में हो गया था विवाद मामला न्यायालय में है विचाराधीन

मृतक अनस के घरवालों को फोन पर दी थी धमकी उसके बाद घटना को दिया अंजाम

Story हरदोई शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार दोपहर को चौराहे बस अड्डे पर एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक के पिता ने अपनी पुत्री के ससुर व उनके तीन पुत्रों पर गोली मारने का आरोप लगाया है। पुलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल करने में जुटी है।

शाहाबाद कोतवाली के मोहल्ला महमंद निवासी अनस शाहाबाद कस्बा में बस स्टॉप के पास अंडे की दुकान लगाता था। पिता शकील अली ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री सोएबा की 4 वर्ष पहले कोतवाली क्षेत्र के हर्रई गांव निवासी मोइन खान के बेटे टीटू उर्फ मुदस्सिर के साथ शादी की थी। शादी के दो साल बाद पति-पत्नी में विवाद हो गया। जिसके बाद से पुत्री के ससुराली जन उसे विदा कराने नहीं आ रहे थे। इसी का मामला न्यायालय में विचाराधीन है।

उनका आरोप है इसी बात से खफा होकर सोमवार को मुदस्सिर के पिता मोइन खान ने फोन पर उन्हें बताया कि अपनी बेटी को तत्काल अभी बस अड्डे के पास भेज जाओ, वरना अपने बेटे की लाश ले जाना। इस बात को सुनकर अनस के पिता सन्न रह गए। आनन-फानन में अपने बस स्टॉप पर पहुंचे। उनका कहना है तब तक हमलावर अनस को गोली मारकर मौके से फरार हो गए। आनन-फानन में शकील अली अपने बेटे अनस को लेकर जिला अस्पताल,हरदोई पहुंचे।जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इससे परिजनों में मातम पसर गया। इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों को दी गई है सूचना पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली और कहा कहा कि इस घटना में शामिल सभी हमलावरों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी






Comments