*शहर कोतवाली के बैठौली पुलिया के पास की घटना।*

 


*रिपोर्टर राम भवन यादव* 


बातचीत के लिए बुलाया और कर दी हत्या।

आजमगढ़,शहर कोतवाली क्षेत्र के बैठौली पुलिया के पास बुधवार की दोपहर को शादी विवाह के मामले में युवक ने माँ बेटी को मिलने के लिए बुलाया और मां बेटी को युवक ने धारदार हथियार से मारकर घायल कर दिया।

मां के शोर मचाने पर आसपास के लोगों की भीड़ जुटते देख हमलावर मौके से फरार हो गया वही लोगों ने खून से लहूलुहान मां बेटी को जिला अस्पताल ले आये जहां बेटी की सांसे कमजोर पड़ गई थी। वही आपातकालीन कक्ष में तैनात डाक्टर जावेद ने मां की हालत गंभीर बताई। शहर कोतवाली के बाजबहादुर कोट निवासी जरीना बहार पत्नी सैय्यद शहाबुद्दीन अपनी बेटी अलविया शहाब को बुधवार को घोसी थाना क्षेत्र के एसडीएम कालोनी के रहने वाले वसीम पुत्र एजाज से शादी के सिलसिले मेंं बात करने के लिए शहर के बद्दोपुर स्थित बैठौली पुलिया के पास बुलाया था जिसके बुलाने पर दोपहर को ही मां-बेटी उससे मिलने के लिए चली गई वहां पहुचते ही रिश्तेदार वसीम ने दोनों को अपनी बाइक पर बैठाकर कुछ दुर सुनसान जहग पर ले गया उसके बाद मां से अलविया के साथ शादी का दबाव बना रहा था। मां और बेटी ने शादी से इनकार किया तो धारदार हथियार से मां-बेटी दोनों को मारकर घायल कर दिया। घायल अवस्था में दोनों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग दौड़े तो निकट आते देख हमलावर भाग निकला जिसे लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां बेटी की सांसे अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही कमजोर पड़ा चुकी थी। मृतक गाजीपुर मे बीयुएमएस की पढ़ाई कर रही थी एक भाई और दो बहनो में बडी थी। वही पोस्टमार्टम हाउस पर जुटी लोगों की भीड़ में यह चर्चा रही कि हो न हो यह प्रेमप्रपंच का ही मामला है।



Comments