वार्ड ३८ के भाजपा पूर्व प्रत्याशी लालासहेब उबाले के तत्वावधान में संमस्त बरसात पीड़ितों को अनाज वितरण

 


संवाददाता सुनील कनौजिया

मुंबई के मलाड इलाके में स्थित वार्ड क्रमांक ३८ की हद्द में १८ जुलाई की भारी बारिश व बीएमसी अधिकारियों की लापरवाही के चलते पोईसर नदी के पास रहने वाले झोपड़पट्टीयो के घरों में गंदा पानी व कचरा जमा हो जाने के कारण कई हजारो लोगो की बनी बनाई गृहस्थी उजड़ गई। जिसे ध्यान में रखते हुए भाजपा के वार्ड अध्यक्ष व पूर्व मनपा चुनाव प्रत्याशी लालासहेब उबाले ने गरीब जनता की सुध लेकर सभी बरसात पीड़ितों को मुफ्त अनाज वितरण किया। इस मौके पर कई भाजपा पदाधिकारी मौजूद थे। 



,

Comments