आज़मगढ़ : पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का ईनामी अपराधी जख्मी, दो साथी हुए फरार

 

रिपोर्टर राम भवन यादव* 

आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 25000 का ईनामी अपराधी गोली लगने से जख्मी हो गया। मुठभेड़ के दौरान घायल अपराधी के दो साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घायल अपराधी के कब्जे से बीते 22 जुलाई को असलहे के बल पर लूटी गई मोटरसाइकिल बरामद किया है। पुलिस मौके से फरार हुए दोनों अपराधियों की तलाश में क्षेत्र की घेरेबंदी किए हुए है।

फूलपुर कोतवाली प्रभारी रत्नेश सिंह अपनी टीम के साथ मंगलवार की रात करीब 10 बजे क्षेत्र के हथनौरा कलां गांव के समीप वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने एक बाइक पर सवार तीन युवकों को देख संदेह बस उन्हें रोका। तभी बाइक सवार युवकों ने पुलिस पर असलहे से फायर झोंक दिया। बदमाश होने की पुष्टि होने पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी, जिसमें गोली लगने से एक बदमाश घायल होकर बाइक से गिर पड़ा। साथ ही दो अन्य बदमाश अंधेरे का लाभ उठाते हुए मौके से फरार हो गए। इसकी सूचना कोतवाल द्वारा आसपास के थानों को दी गई। अगल-बगल के थानों की फोर्स भी मौके से भागे बदमाशों की तलाश में कांबिंग शुरू कर दी है। घायल बदमाश की पहचान विवेक सिंह पुत्र रामनारायण सिंह के रूप में की गई है। वह मेंहनगर थाना क्षेत्र के गंजोर गांव का निवासी बताया गया है। बताते हैं कि घायल बदमाश बीते 22 जुलाई को फूलपुर क्षेत्र के सदरपुर बरौली स्थित ग्राहक सेवा केंद्र में लूटपाट की कोशिश करते समय केंद्र संचालक पर जानलेवा हमला किया था। साथ ही मौके से भागते समय वह अपने साथियों के साथ एक राहगीर की बाइक लूट कर फरार हो गया था। पुलिस ने लूटी गई बाइक व तमंचा मय कारतूस घायल अपराधी के कब्जे से बरामद किया है। समाचार लिखे जाने तक मुठभेड़ के दौरान फरार हुए बदमाशों की तलाश जारी है।

Comments