महर्षि दत्तात्रेय स्कूल में मनाई गई आजादी की 75 वीं साल गिरह।

 


निज़ामाबाद आज़मगढ़। महर्षि दत्तात्रेय स्कूल के प्रांगण में मनाई गई आजादी की 75 वीं सालगिरह ।कालेज के प्रबंध निदेशक अरुण कुमार मिश्रा उर्फ लालू मिश्रा ने झंडा रोहण किया।बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।समाज मे उत्कृष्ट योगदान के लिए कुछ लोगों को अरुण कुमार मिश्रा द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। अपने संबोधन में अरुण कुमार मिश्रा ने उन बीर सुपूतो को याद करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए सभी क्षेत्रवासियो देश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और बच्चों से अनुरोध किये कि कोविड-19 की वजह से 2 वर्षो से स्कूल बंद रहा है अब जाकर 16 अगस्त को स्कूल खुल रहा है सभी बच्चे मास्क लगाकर स्कूल आएंगे।बच्चो को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अच्छे और योग्य अनुभवी शिक्षको द्वारा शिक्षा प्रदान की जाएगी।इस अवसर पर स्कूल के संरक्षक जयप्रकाश मिश्रा, तथा प्राचार्य सुनील त्रिपाठी ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया और क्षेत्र के गणमान्य नागरिक सम्मानित अध्यापक व अध्यापिकाओ ने झंडा रोहण के कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।अंत मे आये हुए सभी लोगों का प्रबंध निदेशक ने आभार व्यक्त किया।

प्रेमप्रकाश दुबे की रिपोर्ट

Comments