केवल जल जाने से मोहल्ला मे डरे हुए और झालरों की तरह लटक रहे बिजली के तार
अतरौलिया मे दुरुस्त नहीं हो पाई है। अब भी कई मोहल्लों में खुले तार जर्जर हालत में झालरों की तरह लटक रहे हैं। इससे कभी भी हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। जयसवाल मोहल्ला में केबल जल जाने से मोहल्लेवासी डर गए। सूचना देने पर बिजली बंद कराई तब कहीं जाकर राहत मिली।
शहरी उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली आपूर्ति मुहैया कराने के लिए बिजली विभाग द्वारा तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। इनमें विभाग ने ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने की भी व्यवस्था की है। लेकिन, शहर में कई मोहल्लों में अब तक वर्षों पुराने बिजली के तार घरों पर झूलते नजर आ रहे हैं, जिससे कभी भी हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। ऐसी ही स्थिति नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 जहां पर विद्युत के जर्जर तार अधिकांश गलियों में लटके नजर आ रहे हैं। कुछ तारों की स्थिति काफी खराब हो गई है, तार को कई स्थानों पर जोड़ा गया है। तब जाकर तारों को खंभों तक पहुंचाया जा रहा है। इसके साथ ही यहां पर मुख्यमार्ग में कुछ स्थानों पर जमीन से लगभग आठ फिट की ऊंचाई पर तार लटक रहे हैं, जिससे राहगीरों को गलियों से देखकर निकालना पड़ता है। कुछ ऊंचा सामान लेकर निकलने में अधिक परेशानी हो रही है। यहां पर खुले तार होने की समस्या है
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
आकाश मोदनवाल पत्रकार
अतरौलिया आज़मगढ़
मो. 8299649414
Comments
Post a Comment