सुप्रीम टीम समाचार
ठेकमा ब्लॉक मिशन प्रबंधक अभिषेक़ कुमार के कुशल नेतृत्व में ठेकमा की समूह दीदियां नित नवीन आय अर्जन क्रियाकलापों से जुड़ रही है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत सुरुआति ग्रामीण उधमिता विकास कार्यक्रम के तहत भीरा में 30 समूह दीदियों को झाड़ू निर्माण पर प्रशिक्षण दी जा रही है। NRO मेंटर मंटून जी ने बताया कि झाड़ू निर्माण विपणन से समूह दीदियां आत्मनिर्भर स्वरोजगार होंगीं।
बताते चले कि ब्लॉक मिशन प्रबंधक अभिषेक़ कुमार समूह दीदियों को रोजगार परक उधोग संबंधित तत्पर रहते है तथा अपनी लेखनी के माध्यम से भी जनसमुदाय को जागरूक करते रहते हैं।
संवाददाता अभिषेक प्रजापति
Comments
Post a Comment