Skip to main content
अंशु केजरीवाल के मार्गदर्शन में तहसीलदार चौहान ने ८५ लोगो को वितरित किया अनाज
सुप्रीम टीम सुनिल कनौजिया
मुंबई के कांदीवली पूर्व में अंशु केजरीवाल के मार्गदर्शन में तहसीलदार चौहान ने ५५ वी बार ८५ जरूरत मन्द लोगो को अनाज वितरण किया गया। इस मौके पर प्रमुख अतिथि के रूप में शोषण उन्मूलन परिषद के सदस्य अनिल चौहान गणेश नगर व्यपारी एकता परिषद के सचिव महेंद्र सिंह व समाजसेवक योगेन्द्र चौहान के साथ प्रकाश चौहान मौजूद थे। आये अथितियों ने अपने हाथों से जरूरतमन्द लोगो को अनाज वितरण कर तहसीलदार चौहान द्वारा किये गए कार्यो की सरहाना करते हुए कहा कि तहसीलदार चौहान लोगो के लिए एक प्रेरणा स्वरूप है, समाज के धनी लोगो को तहसीलदार से कुछ सीखने की जरूरत है।
Comments
Post a Comment