बता दें कि सिकंदरपुर से नरियाव समेत बस्ती गोरखपुर संत कबीर नगर खलीलाबाद आदि शहरों को जोड़ने वाली सड़क का कार्य शुरू होने से स्थानीय लोगों में हर्ष व्याप्त है। 2014 में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत यह सड़क बनी थी लंबे व भारी वाहनों के आवागमन के कारण मात्र 6 महीने में ही सड़क पूरी तरह से टूट कर खराब हो गई। स्थानीय लोगों के प्रयास से 2018 में काफी धरना प्रदर्शन चला उसके बाद इस सड़क को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से बदलकर पीडब्ल्यूडी को ट्रांसफर कर दिया गया । कॅरोना की वजह से निविदा का कार्य प्रभावित हुआ जिसका बनाने का कार्य अब शुरू कर दिया गया है और इस रोड पर 400 मीटर की आरसीसी भी पास हुई है जो 100 मीटर देवरा पट्टी गांव के पास बाकी 300 मीटर कनैला चौराहे के पास से आगे जहां तक 300 मीटर जाएगा वहां तक बनेगी। 5 किलोमीटर की सड़क पर 400 मीटर आरसीसी है बाकी डामर का कार्य होगा जिसमें अच्छी गुणवत्ता का मसाला इस्तेमाल किया जाएगा।जितनी भी चीज़े है वह आ गयी है।सड़क पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद है।लोग 15 दिनों तक इस सड़क पर गाड़ी न चलाये।
एई आर के सिंह
जेई जावेद कुशवाहा जेई पहलाद गॉड
प्रधान चौधरी यादव
समाजसेवी रजनीकांत पांडे चंद्र विजय तिवारी सुभाष निषाद उमेश कुमार हरिजन दुबे
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे
आकाश मोदनवाल पत्रकार
अतरौलिया आज़मगढ़
मो. 8299649414
Comments
Post a Comment