Skip to main content
खरगीपुर के मंदीप प्रजापति का जन्मदिन बहुत धूमधाम से मनाया गया।
बरदह क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा खरगीपुर के रहने वाले मंदीप प्रजापति के जन्मदिन पर उन्होने लोगों का आभार व्यक्त किया, मंदीप प्रजापति अपने लोगों को बहुत सारा प्यार देते हुए कहा कि हमारे जन्मदिन की शुभ अवसर पर हमारे भाइयों और दोस्तों को बहुत-बहुत धन्यवाद कि वह हमारे जन्मदिन के अवसर पर एकत्रित हुए। लोगों ने मंदीप प्रजापति को जन्मदिन की शुभकामनाएं व बधाइयां दी, मंदीप प्रजापति ने अपना जन्मदिन 20/9/2021 को जौनपुर में रात 9:30 पर मनाया,जौनपुर में केक काटकर लोगों का मुंह मीठा कराया गया,भोजन की व्यवस्था भी लोगों के लिए की गई थी। जहां पर उनके मित्र, व भाई गौरव प्रजापति, सचिन प्रजापति,शैलेश प्रजापति, रिंकु मौर्या मकान मालिक, सुजीत गुप्ता,संन्दीप यादव, आदि लोग उपस्थित थे,।
संवाददाता अभिषेक प्रजापति
Bahut bahut shubhkamnaayein
ReplyDelete🎉🎉🥳🎺🎺👏👏👏👏
ReplyDelete