अतरौलिया। आर एस कान्वेंट स्कूल में हुआ बाल मेले का आयोजन, बच्चों ने स्टॉल लगाकर परोसे व्यंजन।

अतरौलिया। आर एस कान्वेंट स्कूल में हुआ बाल मेले का आयोजन, बच्चों ने स्टॉल लगाकर परोसे व्यंजन।
बता दे कि आज गुरुवार 14 नवंबर को पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस के अवसर पर आर एस कान्वेंट स्कूल में बाल मेले का आयोजन किया गया, विद्यालय के बच्चों ने स्टाल लगाकर लोगो को व्यंजन भी खिलाया। इस दौरान बाल मेले में, जागरुकता ,रंगोली व विज्ञान प्रदर्शनी सहित अन्य आयोजन हुए। मेले का शुभारंभ मां सरस्वती का पूजन कर पूर्व प्रधान मंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य अधीक्षक डॉक्टर शिवाजी सिंह एवं विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। बाल मेले का आयोजन स्कूल संचालक राणा लाखन सिंह एवं स्टाफ द्वारा किया गया। जिसमें छोटे छोटे बच्चों द्वारा चाट, पकौड़ी, मिठाई एवं फ़ास्ट फ़ूड आदि विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के स्टाल लगाए गए। विद्यालय के बच्चों ने अपने हाथों से रंगोली भी बनाई। मुख्य अतिथि ने बाल मेले में हर स्टाल पर पहुंचकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। मुख्य अतिथि डॉक्टर शिवाजी सिंह ने कहा कि किसी भी देश के भविष्य की नींव उसके देश के बच्चे होते हैं। बच्चों का हृदय बहुत ही कोमल होता है बच्चे मिट्टी के कच्चे घड़े के समान होते हैं, जितना उन्हें हम आज मजबूत करेंगे उतना ही आगे चलकर वह अपने बेहतर भविष्य का निर्माण करेंगे। प्रबंधक राणा लखन सिंह ने कहा कि हमारे देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू शुरू से ही बच्चों को बहुत प्यार किया करते थे, बच्चों के बीच रहना उनके साथ खेलना ऐसा उनका स्वभाव था। बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कहां करते थे, उन्होंने ही कहा था कि मेरा जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया जाए, तब से पूरा देश पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाता है। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद रहे।

Comments