Skip to main content
मुस्लिम समाज को पहले की तरह मय्यत दफनाने का मिला आदेश। थाना क्षेत्र
केराकत जनपद जौनपुर के अंतर्गत ग्राम सभा खटहरा गोपालपुर, के अली हसन ,का कहना है कि ,
पहले मुरारा ग्राम सभा के कब्रिस्तान में मय्यत दफनाया जाता था। बाद में मुस्लिम समाज के कुछ लोग विरोध करने लगे, तब खटहरा गोपालपुर के ग्राम प्रधान अलाउद्दीन, व मुस्लिम समाज,एवं साथ में हिन्दू समाज के लोग अमरनाथ, विपिन यादव, गुड्डू यादव , राय साहब यादव गौतम यादव , निरंजन सरोज अन्य लोग मिल कर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। जांच पड़ताल के बाद उपजिलाधिकारी जी ने आदेश दिया कि पहले जैसे ममय्यत दफनाए जाते थे, उसी तरह आज भी मुस्लिम समाज की मय्यत मुरारा ग्राम सभा के कब्रिस्तान में दफनाया जायेगा
संवाददाता प्रवीण दुबे।
Comments
Post a Comment