Skip to main content
तरफकाजी ग्राम सभा में धूमधाम से मनाया गया जीवित्पुत्रिका व्रत
संवाददाता अभिषेक प्रजापति
देवगांव क्षेत्र के अंतर्गत कल दिनांक 29/9/ 2021 को ग्रामसभा तरफ काजी में लखना डीह बाबा मंदिर पर माताओं और बहनों द्वारा जीवित्पुत्रिका व्रत की गई, पूजा अर्चना सूरज ढलने से पहले महिलाओं का भारी संख्या में हुजूम लखना डीह मंदिर पर इकट्ठा होने लगी। गांव की महिला सरस्वती सुमन ,का कहना है जगह जगह गोलाकार में महिलाएं एकत्रित होकर पूजा अर्चना करके निर्जल व्रत रखकर बच्चों के लिए लंम्बी उम्र की कामना करती है। इस कार्यक्रम को और सुशोभित बनाने के लिए ग्राम प्रधान डॉ० संजय चौहान लाइट व गाजे-बाजे की व्यवस्था कराई। कार्यक्रम में उपस्थित रहे छोटा पिंटू,बड़ा पिंटू,, कुश, रामसमुझ, संजय, मनोज, मिठाई, शिव वचन, छोटे बच्चे, आदि गांव के नागरिक उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment