Skip to main content
बहु व पोते रात घर से लापता होने पर कोतवाली में दी तहरीर
संवाददाता बरदह आजमगढ़
देवगांव कोतवाली के अंतर्गत ग्राम सभा बहादुरपुर के रहने वाले सुखराम प्रजापति उम्र 70 वर्ष , सुखराम प्रजापति ने बताया कि दिनांक 22/9/2021 की रात को मेरे बेटे अर्जुन प्रजापति की पत्नी रोशनी प्रजापति उम्र 23 वर्ष,व बेटा लड्डू प्रजापति उम्र 5 वर्ष वह रात लगभग 10:30 से 11:00 के बीच घर से लापता हो गए, सुखराम प्रजापति ने कहा कि मेरा बेटा बाहर गांव रहता है, बेटा अर्जुन के घर पर ना होने पर मैं घरवालों व गांव के लोगों व नात रिश्तेदारों के साथ दो दिन तक बहू रोशनी व पोते लड्डू को खोजता रहा। लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला, थक हार कर हमने देवगांव कोतवाली में दिनांक 24/9/2021 की शाम को थानाध्यक्ष को तहरीर दिया, और उनसे निवेदन किया की कृपया कार्रवाई कर उन्हें खोजने का कष्ट करें।
Comments
Post a Comment