युवा कल्याण विभाग द्वारा ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न*

 





 *रिपोर्टर राम भवन यादव* 


आज दिनांक 27 अक्टूबर 2021 दिन बुधवार को विकासखंड मिर्जापुर की बिरादर ग्राम सभा में खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की दबी हुई प्रतिभाओं को अवसर देने के लिए तथा आगे बढ़ाने के लिए होता है जिसमें ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े खेल कुश्ती कबड्डी दौड़ बालीवाल आदि खेलों का आयोजन संपन्न हुआ प्रतियोगिता में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर आशीर्वाद देते हुए अनिल यादव कॉन्ग्रेस कमेटी के प्रदेश संगठन सचिव ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों के लिए सुविधा एवं संसाधन दिलवाने हेतु लगातार प्रयत्न करने का निर्णय लिया राष्ट्रीय पहलवान अमरजीत यादव ने कहा कि ऐसी अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र के बालक तथा बालिकाओं को कुश्ती कबड्डी दौड़ आदि खेलों में अवसर देकर आगे बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए इस अवसर पर बलवंत यादव पूर्व प्रमुख मिर्जापुर इसरार अहमद पूर्व प्रमुख कुन्नू यादव कन्हैया यादव प्रमोद यादव अरविंद यादव अशोक यादव शंकर यादव तथा अन्य सम्मानित क्षेत्रवासी की उपस्थिति में खेल कार्यक्रम संचालित हो रहा खेल कार्यक्रम का आयोजन बी ओ रोहित यादव की देखरेख 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर 800 मीटर 15 सो मीटर बालक बालिका दौड़ कुश्ती कबड्डी बालीबाल तथा अन्य खेल संपन्न हो रहा है । कुश्ती में साहब लाल प्रथम 69 किलो मैं श्रवण द्वीतीय 63 किलो में बृजेश प्रथम सनोज द्वीतीय 54 किलो में गोलू प्रथम विश्वजीत द्वीतीय दौड मे बालिका 200 मीटर अंजलि प्रथम प्रीति द्विती पंद्रह सौ मीटर में अजीत यादव प्रथम महेश द्वितीय 800 मीटर में महेश प्रथम अनुज जी आगे हैं ।

Comments