अतरौलिया विधानसभा के सपा कार्यालय पर चौहान प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया





 अतरौलिया। विधानसभा के समाजवादी पार्टी कार्यालय पर चौहान प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में महेंद्र चौहान द्वारा चौहान जाति के लोगों को एकता के सूत्र में बांधने की लोगो को सलाह दी और साथ ही बताया कि हम चौहान समाज का हित सपा सरकार में ही है। हमारे सामाज के लोगों का सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा चौहान समाज का भला हो सकता है। हमारी तीन पीढ़ियां पढ़ी-लिखी नहीं थी अखिलेश यादव की सरकार में कन्या विद्याधन लैपटॉप लेकर शिक्षा को आगे बढ़ाया। आज भाजपा सरकार में चौहान समय समाज की उपेक्षा की जाती है। विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री बलराम यादव ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सपा सभी जाति की राजनीति करती है। सपा में पिछड़ी जाति के लोगों का सम्मान है। हमें एक साथ मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने की जरूरत है तभी हम सब का कल्याण होगा। आज देश और प्रदेश में राम मंदिर के नाम पर सत्ता हासिल कर देश की जनता को लूटा जा रहा है महंगाई चरम पर है भाजपा सरकार जनता को धोखा देने का कार्य कर रही है उन्हें हराने के लिए बदलाव की जरूरत है।विधायक डॉक्टर संग्राम यादव ने कहा कि पिछड़ी जाति के लोग बट गए हैं जिसके चलते प्रदेश व देश में बीजेपी की सरकार बनी है। हमें पुनः एकजुट होकर के युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को प्रदेश का मुख्यमंत्री बना कर अपने और अपनी जाति समाज का उत्थान करने की जरूरत है। सपा में ही सभी जातियों का भला और सम्मान है। देश व प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार गरीब और पिछड़ी दलित विरोधी सरकार है।आज बेलगाम महंगाई में आम आदमी का गुजारा कर पाना बड़ा ही मुश्किल है। युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं, महंगाई चरम पर है, डीजल पेट्रोल के दामों में बेतहाशा वृद्धि के चलते किसान परेशान है।डाई, यूरिया खाद के लिए लोग परेशान हैं ।गृह मंत्री के कार्यक्रम में सफाई कर्मी, ग्राम सचिव, आंगनबाड़ी सभी विभागों के कर्मचारियों से भीड़ जुटाने के लिए पैसे वसूले गए। इस तरह का प्रदेश मैं पहली बार हुआ है। आज सभी जाति धर्म के लोग समाजवादी पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामसेवक चौहान ने किया तथा संचालक हंसराज चौहान ने किया। इस मौके पर सुभाष चंद्र जायसवाल ,डॉ नरेंद्र नाथ यादव , प्रमुख चंद्र शेखर यादव , राजेश चौहान, सुरेंद्र चौहान ,श्री राम चौहान, श्याम देव चौहान ,राम जी चौहान,इंदल चौहान ,राजेंद्र निषाद ,शिव कुमार, राकेश ,शेषनाथ ,सुरेंदर ,अभिषेक रामरतन, कैलाश ,अरविंद ,लकी धर्मेंद्र सहित लोग मौजूद रहे ।इस कार्यक्रम में महिला संगठन भी चौहान कार्यकर्ता सम्मेलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया,तथा बड़ी जीत दिलाने का वादा किया।





खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें

आकाश मोदनवाल पत्रकार

अतरौलिया आज़मगढ़

मो. 8299649414

Comments