ठेकमा कांग्रेस पार्टी कार्यालय से पदयात्रा का किया गया आयोजन
on
Get link
Facebook
X
Pinterest
Email
Other Apps
ठेकमा आजमगढ़
सुप्रीम टीम समाचार उत्तर प्रदेश प्रमुख संदीप विश्वकर्मा
ठेकमा ब्लाक अध्यक्ष रिंकू चौहान के नेतृत्व में पदयात्रा कस्बा सराय मोहन ठेकमा से सदीपुर कृत्मलपुर बेला खास सरायपल्टू गड़ाहा ताजपुर गोमादिह गोसाई की बाजार में समाप्त हुई कार्यक्रम के संचालन भावी विधानसभा प्रत्याशी उमेश सरोज ने किया
पदयात्रा में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने महंगाई के खिलाफ गैस सिलेंडर चूल्हा बाइक पेट्रोल डीजल व गैस महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन भी किया
कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर आम जनता का दुख किया बायां
महंगाई इतनी चरम सीमा पर है कि आम जनमानस से दो वक्त का भोजन मिलना मुश्किल हो गया है आज गैस का दाम 1000 से ऊपर हो चुका है और सरसों का तेल ढाई सौ हो गया सब्जी महंगी हो गई इस तरह तमाम समस्याएं देश की जनता के ऊपर हो रही है लोग परेशान हैं
कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ों महिलाएं श्रीमती सरोज पूनम निर्मला सूर सती रंजना चंदा चंपा गायत्री व डॉक्टर कमालुद्दीन रमेश सरोज बृजेश सरोज मोहन शर्मा राजरूप सरोज जोगिंदर राय श्याम प्यारे भारती विश्वनाथ भारती रामअवतार गौतम अर्जुन गौतम प्रिंस सरोज प्रेम सरोज पारस गौतम बिजेंदर भारती प्रवीण चौरसिया सूरज़ सरोज तमाम सम्मानित कांग्रेसी गण सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे
Comments
Post a Comment