अतरौलिया। निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन, इलाज करा कर सैकड़ों लोग हुए लाभान्वित ।बता दें कि हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मनीष त्रिपाठी द्वारा निशुल्क चिकित्सा, परामर्श का आयोजन क्षेत्र के जमीन नंदना गांव में किया गया ,जिसमें क्षेत्र से काफी संख्या में लोग अपना इलाज कराने पहुंचे ।इस दौरान डॉक्टर मनीष त्रिपाठी द्वारा लगभग 100 हड्डी रोग के मरीजों का इलाज व परामर्श किया गया तथा उन्हें निशुल्क दवाइयां भी बांटी गई। डॉक्टर मनीष त्रिपाठी द्वारा करोना काल से ही लगातार निशुल्क कैंप लगाकर लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। डॉ मनीष त्रिपाठी ने बताया कि इस ग्रामीण अंचल में लगभग 100 मरीज अपनी समस्या लेकर यहां आए थे ।समस्या का समाधान बताते हुए जो दवाएं मेरे यहां उपलब्ध थी उन्हें दी गई तथा उचित परामर्श भी दिया गया ।यह कैंप लगाने से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की जो बीमारियों से जुड़ी समस्या है जब तक इतनी जटिल ना हो जाए कि वह बिस्तर पकड़ ले ,तब तक लोग अपने आप को घसीटते रहते हैं ।बीमारी और को बर्दाश्त करते हुए अपने काम भी करते रहते है।इस प्रकार छोटी सी बीमारी धीरे-धीरे बड़ी बीमारी बन जाती है जिसका इलाज इतना महंगा हो जाता है या तो असंभव हो जाता है। यह मेडिकल कैंप लोगों को जागरूक करने के लिए लगाया जाता है कि लोग जागरूक हो जाएं, समय रहते अपने इलाज कराएं ,नियमित व्यायाम करें, जिससे लोग जागरूक होकर समय से इलाज करा ले कि यह बीमारी कल को बड़ी समस्या ना बन जाए। मेरे द्वारा यह सुविधा जब अस्पताल में मरीजों को देखने के लिए बैठते हैं तो टेबल पर हजार रुपए लेकर बैठे हैं ।कुछ ऐसे भी मरीज होते हैं जिनके पास फीस देने की भी व्यवस्था नहीं होती, उनका पास पैसा उन्हें वापस करा देते हैं। दवा भी उन्हें उपलब्ध कराते हैं ऑपरेशन में भी ऐसे लोगों की मदद करते हैं ।डॉक्टर शिव शंकर यादव ने बताया कि ग्रामीण अंचलों में मरीजों की संख्या बहुत ज्यादा है तथा लोग अच्छे डॉक्टर के पास अपनी बीमारी लेकर नहीं पहुंच पाते। मेरे द्वारा डॉक्टर मनीष त्रिपाठी से बात कर यहां बुलाया गया और यहां के लोगों को हड्डी रोग से जुड़ी बीमारियों के बारे में बहुत सारी जानकारी दिया गया, वही निशुल्क दवा तथा परामर्श भी दिया गया ।यहाँ लगभग 100 लोगों का इलाज कर डॉक्टर त्रिपाठी ने धर्म का काम किया। इस मौके पर डॉक्टर शुभम पांडे, परमवीर यादव, नीरज उपाध्याय, प्रिंस पांडे ,उज्जवल त्रिपाठी, चंदन यादव ,बाल गोविंद त्रिपाठी, अभिषेक, योगेश यादव, श्याम जी वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
आकाश मोदनवाल पत्रकार
अतरौलिया आज़मगढ़
मो. 8299649414
Comments
Post a Comment