स्थानीय क्षेत्र के पकरडीहा गांव में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का विशेष कैम्प आयोजित किया गया



 

अतरौलिया, स्थानीय क्षेत्र के पकरडीहा गांव में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का विशेष कैम्प आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार बुढ़नपुर धर्मेंद्र सिंह एव विशिष्ट अतिथि खंड विकास अधिकारी अतरौलिया हेमन्त सिंह रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान अश्वनी कुमार सिंह ने किया। इस कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता सूची के वृहद पुनरीक्षण के संदर्भ में लोगों को बताया गया। नायाब तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जो भी 18 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति हैं उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा रहा है। मृतक एवं शिफ्टेड मतदाताओं को मतदाता सूची से बाहर किया जा रहा है। आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत अधिक से अधिक हो सके जिसके लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। मतदाता सूची के विषय में लोगों को जागरूक करने के लिए एवं मतदान के दिन मतदान के लिए जागरूक करने हेतु गांव-गांव में यह विशेष कैंप आयोजित किया जा रहा है। इस सिलसिले में आज यह कैंप आयोजित किया गया है। मौजूद लोगों को गांव की मतदाता सूची पढ़कर सुनाई गई। प्रत्येक व्यक्ति द्वारा जो भी दावा या आपत्तियां प्रस्तुत हुई हैं उसको बीएलओ द्वारा इकट्ठा किया जाएगा और उसको तहसील पर जमा किया जाएगा। मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम गांव गांव एवं घर घर बीएलओ के द्वारा किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने ग्राम वासियों से अपील किया के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में अधिक से अधिक शामिल होकर भारत निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम को सफल बनाएं जिससे देश में एक स्वस्थ और सफल लोकतंत्र कायम हो सके। इस मौके पर भाजपा नेता अभिषेक सिंह सोनू, लेखपाल सुदर्शन मिश्रा ,बीएलओ मालती वर्मा ,अनीता, राजनयन यादव, वीरेंद्र वर्मा ,राजेंद्र सिंह, शिवनारायन राजभर, महेंद्र राजभर ,पंकज सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।








खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें

आकाश मोदनवाल पत्रकार
अतरौलिया आज़मगढ़
मो. 8299649414

Comments