*लेखपाल वह पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या फैली सनसनी*
on
Get link
Facebook
X
Pinterest
Email
Other Apps
*रिपोर्टर राम भवन*
आजमगढ़ जिले में डबल मर्डर से हड़कंप मच गया है। एक गांव में लेखपाल और उसकी पत्नी की रविवार रात हत्या कर दी गई। सुबह जानकारी होते ही गांव में हड़कंप मच गया। आनन-फानन कई थानों की पुलिस के साथ ही पुलिस विभाग के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी में पुलिस जुटी हुई है।
VO : जानकारी के अनुसार, तरवां थाना क्षेत्र के तीथऊपुर गांव निवासी राम नगीना (55) पुत्र स्व. लालता चकबंदी विभाग में बतौर लेखपाल तैनात था। रविवार की रात वह घर पर सो रहा था। उसकी पत्नी मनसा देवी(52) भी साथ में सो रही थी। देर रात अज्ञात बदमाश घर में घुस आए और दंपती की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दिया। सुबह परिजनों व ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई। दोहरे हत्याकांड से गांव में हलचल की स्थिति मची हुई है। मौके पर पहुंचे आलाधिकारी और पुलिस जांच की कवायद में टीम जुटी है। शुरुआती जानकारी में पता चला है कि चकबंदी लेखपाल मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद तहसील के अंतर्गत चिरैयाकोट में सरौंदा में कार्यरत था और वहां पर चकबंदी का कार्य भी चल रहा था इसके अलावा उसने जो गांव में घर बनाया था वह गांव से थोड़ा सा हटके सड़क की तरह बनवाया था यहां पर आबादी नहीं के बराबर थी। जिस प्रकार से दोनों की बेरहमी से हत्या की गई है पुलिस कई कोण से घटना की जांच कर रही है या तो लूटपाट की नियत से या फिर चकबंदी के किसी विवाद की नियत से हत्या हो सकती है
Comments
Post a Comment