ठेकमा.महान क्रांतिकारी वर आदिवासी मूसहर समाज के आदर्श वीर बिरसा मुंडा का जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया






 ठेकमा आजमगढ़

सुप्रीम टीम समाचार उत्तर प्रदेश प्रमुख संदीप विश्वकर्मा

बता दे की ठेकमा.महान क्रांतिकारी वर आदिवासी मूसहर समाज के आदर्श वीर बिरसा मुंडा का जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ठेकमा ब्लॉक के वीर बिरसा मुंडा मानव संसाधन केंद्र सराय मोहन शददो पट्टी अवधह  बरदह मैं समाजसेवी  संदीप विश्वकर्मा आलोक मौर्य रामसुरत. मौर्य संसाधन केंद्र पर जाकर उनके जीवन के ऊपर प्रकाश डालते हुए बच्चों में मिठाई बाटी और बताया कि वीर बिरसा मुंडा अंग्रेजी हुआ मुगलों से लड़ाई लड़ी और कभी हार नहीं मानी है पूर्व खंड विकास अधिकारी ठेकमा प्रेमचंद राम मुसहरो लिए वीर बिरसा मुंडा के आदर्शों पर चलते हुए ठेकमा ब्लॉक में 4 मानव संसाधन केंद्र को कर इन जातियों को शिक्षित होने के लिए आगे बढ़ाया खंड विकास अधिकारी रहते हुए सबसे अधिक आवास शौचालय और इनके बच्चों को इतना जागरूक. कियाअन्य समाज के बच्चों के साथ ही खड़े होकर बात कर सकते हैं इस अवसर पर  रिंकू चौहान शिव शंकर यादव समाजसेवी रश्मि विश्वकर्मा








Comments