अतरौलिया। मनबढ़ व्यक्तियों द्वारा अंडा व्यवसाई की जलाई गई गुमटी, सारा सामान जलकर हुआ खाक। बतादे की क्षेत्र के सेल्हरा पट्टी निवासी योगेंद्र पुत्र संतराम की अंडे की गुमटी अगया बाजार में स्थिति थी जिस पर योगेंद्र और उसकी पत्नी गायत्री दोनों मिलकर अंडा बेचने का कार्य करते थे जो जीविकोपार्जन का मात्र एक ही साधन था। बीती रात योगेंद्र से मनबढ़ किश्म के व्यक्तियों से कुछ वाद विवाद हो गया तथा मनबढ़ व्यक्तियों ने गुमटी जलाने की धमकी देते हुए चले गए। पीड़ित ने बताया कि बीती रात पिंटू निषाद व राकेश यादव ने मामूली वाद विवाद में मुझसे और मेरी पत्नी से हाथापाई की थी और बोला कि तुम्हारी गुमटी जलाकर राख कर देंगे। रोज की भांति देर शाम दुकान बंद कर घर चले गए। रात में आग की लपटें देखकर जब गुमटी के पास गया तब तक आग ने गुमटी को अपनी चपेट में ले लिया था ।जब तक आग बुझाने की कोशिश की जाति सब कुछ सामान जलकर खाक हो गया ।घटना की सूचना तत्काल पीड़ित द्वारा डायल 112 नंबर को दी गई। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया। ग्राम प्रधान द्वारा नुकसान की भरपाई कराने का अस्वासन देते हुए दोनों पक्षों में सुलह समझौता कराने की कोशिश की जा रही है।
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
आकाश मोदनवाल पत्रकार
अतरौलिया आज़मगढ़
मो. 8299649414
Comments
Post a Comment