Skip to main content
अपराधियों के हौसले बुलंद दोहरे हत्याकांड से सनसनी
आजमगढ
आजमगढ़ जनपद तरंवा थाना क्षेत्र में दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई है। तीथऊपुर में लेखपाल दंपती की रविवार की देर रात धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई। सोमवार की सुबह जानकारी होते ही गांव में हड़कंप मच गई है। वहीं सूचना मिलने पर एसपी अनुराग आर्य फोर्स और डाग स्क्वाड के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गये। अभी तक घटना के कारण की जानकारी नहीं हो सकी है। पुलिस पता लगाने में जुटी हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी चल रही है। मिली जानकारी के अनुसार, जनपद के तरवां थाना क्षेत्र के तीथऊपुर गांव निवासी राम नगीना (55) पुत्र स्व. लालता चकबंदी विभाग में बतौर लेखपाल तैनात थे। रविवार की रात वह घर पर सो रहे थे। साथ में उनकी पत्नी नगीना देवी (52) भी सो रही थी। रविवार की देर रात बदमाश घर में घुस आए और दंपती की धारदार हथियार से हमला कर निर्मम हत्या कर दी। इस घटना की जानकारी सुबह परिजनों व ग्रामीणों को हुई। इस दोहरे हत्याकांड से गांव में हलचल की स्थिति मच गई है। हत्या रात में कब हुई किसी को एक भनक नहीं लग पाई। एसपी अनुराग आर्य ने बताया की इस हत्याकांड के कारण का पता लगाया जा रहा जा रहा है जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा।
Comments
Post a Comment