मकान बनवाने के लिए थानेदार के नाम पर वसूले थे 80 हजार रूपये, 65 हजार बरामद
on
Get link
Facebook
X
Pinterest
Email
Other Apps
प्रेम प्रकाश दुबे की रिपोर्ट ।
निजामाबाद आज़मगढ़। निज़ामाबाद थाना पुलिस ने थाने के एक चर्चित मामले का पर्दाफाश करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। मामले में दो अभियुक्तों द्वारा एक व्यक्ति से निर्माण करवाने के लिए थानेदार के नाम पर 80 हजार रूपये की वसूली की गयी थी। पुलिस ने 65 हजार रूपये की बरामदगी भी कर ली है।
बता दें कि निजामाबाद थाना क्षेत्र के तेलीपुर गांव निवासी मतीन अहमद पुत्र अब्दुल अजीज ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि साकिब पुत्र मोहम्मद जलालुद्दीन निवासी तेलीपुर थाना निजामबाद व रामेश्वर दूबे उर्फ बबलू दूबे पुत्र स्व0 बृजबिहारी दूबे निवासी त्रिमुहानी पोस्ट चन्दाभारी द्वारा उससे निर्माण कार्य करवाने के लिए थानेदार के नाम पर 80 हजार रूपये की वसूली की गयी थी। वादी द्वारा निर्माण कार्य करवाया जा रहा था उक्त निर्माण कार्य को पुलिस द्वारा रोकवा दिया गया, तब जाकर वादी को अपने ठगे जाने का एहसास हुआ। पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने पैसे लेने की बात स्वीकार की। अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने 65 हजार रूपये बरामद करते हुए अभियुक्तों को जेल भेज दिया।
Comments
Post a Comment