अतरौलिया। निधन की सूचना पर श्रद्धांजलि देने वालों का लगा तांता
on
Get link
Facebook
X
Pinterest
Email
Other Apps
अतरौलिया। निधन की सूचना पर श्रद्धांजलि देने वालों का लगा तांता ।भारतीय जनता पार्टी आजमगढ़ जनपद के जिला अध्यक्ष रह चुके एवं स्थानीय क्षेत्र के भवानीपुर गांव निवासी जयनाथ सिंह के पिताजी रामधनी सिंह के निधन की सूचना पर श्रद्धांजलि देने के लिए दिग्गज नेताओं का लगा जमावड़ा । बता दे कि जय नाथ सिंह के पिता रामधनी सिंह का निधन शुक्रवार को 93 वर्ष की उम्र में हो गया ,जिसकी खबर मिलते ही पूरे जनपद से लोगों का उनके पैतृक आवास भवानीपुर पहुँचना शुरू हो गया । लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी सुबह से श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा। रामधनी सिंह लगभग 20 वर्ष पूर्व अतरौलिया डाक विभाग से पोस्ट मास्टर के पद से रिटायर हुए थे। शुरू से ही शांतिप्रिय एवं भक्ति भावना मे लीन रहने वाले रामधनी सिंह आजमगढ़ शहर स्थित आवास पर ही रहते थे। शुक्रवार को सुबह उनकी मृत्यु हो गई। निधन का समाचार सुन आज दूसरे दिन शनिवार सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग श्रद्धांजलि देने उनके पैतृक आवास भवानीपुर गांव में उपस्थित हुए। उनके पुत्र एवं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि त्रयोदशाह कार्यक्रम 29 दिसंबर को सुनिश्चित है। मौके पर मुन्ना सिंह समेंदा, मंजू सरोज ,अनिल सिंह अजगरा, गिरजेश सिंह, राणा लाखन सिंह, डॉक्टर दौलत सिंह ,डॉक्टर श्री प्रकाश सिंह, सुनील पांडे, विनोद राजभर ,अभिषेक सिंह सोनू, संजय सिंह सक्कू, परवेज़ आज़मी, अरविंद सिंह प्रमुख सठियाव, अखिलेश मिश्रा गुड्डू, सहित बड़ी संख्या में लोग श्रद्धांजलि देने उनके आवास पर पहुंचे।
Comments
Post a Comment