अतरौलिया।समाजवादी पार्टी कार्यालय पर गोंड एकता सम्मेलन का किया गया आयोजन।
on
Get link
Facebook
X
Pinterest
Email
Other Apps
अतरौलिया।समाजवादी पार्टी कार्यालय पर गोंड एकता सम्मेलन का किया गया आयोजन। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बलराम यादव एवं विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर संग्राम यादव रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामप्यारे गोंड ने एवं संचालन जयप्रकाश यादव ने किया। सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बलराम यादव ने कहा कि गौड़ समाज के लोगों ने हमेशा समाजवादी पार्टी का साथ दिया है। विषम परिस्थितियों में भी गौड़ समाज के लोग समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने में सहयोग दिए हैं ।भाजपा सरकार पूरी तरह से जुमलेबाजी कर रही है, हिंदू मुस्लिम एकता को बांटने का काम कर रही है। आज नौजवान किसान महिलाएं सभी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। आने वाले 2022 चुनाव में गौड़ समाज के लोग अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगों को समाजवादी पार्टी से जोड़ने का कार्य करें, समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाएं। विशिष्ट अतिथि विधायक डॉक्टर संग्राम यादव ने कहा कि आज गौड़ समाज के लोग समाजवादी पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। वही सभी समाज के लोग समाजवादी पार्टी के बारे में सोच कर फैसला ले रहे है।गौड़ समाज के नई पीढ़ी के लोगों ने समाजवादी पार्टी को आगे बढ़ाने का काम किया है। समाजवादी पार्टी गांव गरीब किसान नौजवान की पार्टी है। लोग आशा भरी निगाहों से अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री के रूप में देख रहे ।आदरणीय नेता जी ने हमेशा गौड़ समाज को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। आज इसी समाज के लोग पंचायत चुनाव जीत कर पार्टी को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। सरकार नहीं चाहती कि गरीब के बच्चों को शिक्षा मिले, बाबा साहब अंबेडकर का उदाहरण देते हुए कहा कि फ्री में अनाज बांटकर शिक्षा के मूल्यों का हनन किया जा रहा है। बच्चों को शिक्षा से वंचित किया जा रहा है। गेरुआ वस्त्र धारण कर रावण के रूप में सीता माता का हरण करने का काम यह सरकार कर रही है। कोरोना काल के दौरान लोगों को लूटने का काम यह सरकार ने किया, मेरे द्वारा बनाए गए अतरौलिया 100 शैय्या अस्पताल अगर नहीं होता तो यहां के लोग भी इलाज के लिए दर-दर की ठोकरें खाते ।सरकार के नए भारत में कितने अस्पताल बने, कितने विद्यालय बने ,इसे सरकार नहीं बता सकती ।आज समाज का हर वर्ग जाग चुका है और भारत के संविधान के अनुसार रहना चाहता है। 21लाख नौजवानों का टीईटी का पेपर आउट करा कर नौजवानों के सपनों को चकनाचूर करने का कार्य यह सरकार ने किया है। ब्लाक प्रमुख चंद्रशेखर यादव ने कहा कि विषम परिस्थितियों में भी गौड़ समाज के लोगों ने सपा का साथ दिया है। गौड़ समाज के लोगों को रोजी और रोटी से जोड़ने का कार्य समाजवादी पार्टी की ही देन है। जनसमूह इस बात का गवाही दे रहा है कि आने वाले समय में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने से कोई रोक नहीं सकता। भीषण ठंड में भी गौड़ समाज के लोग इकट्ठा हुए हैं ,आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया । सपा के ब्लॉक अध्यक्ष कन्हैया गौड़ ने विधानसभा चुनाव में गौड़ समाज के लोगों को एकजुट होकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने की बात कही। इस मौके पर सुभाष चंद जायसवाल, शीतला निषाद ,कन्हैया गौड़,चंद्रजीत यादव, फूलचंद गौड़,पप्पू गौड़, सोनू गौड़, कालीचरण गौड़, दिनेश गौड़, सिद्धनाथ गौड, मनोज गौड़, दीपक गौड़, शशिकर गौड़, राधेश्याम गौड़, हरी राम गौड़,अंगनु गौड़, दिलीप गौड़, देवलास,जगदीश गौड़, श्रीराम गौड़, संजय मिश्रा भालू समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment