अतरौलिया ।बृहस्पतिवार को रतुवापार शाखा डाकघर पर डाक विभाग व इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के संयुक्त तत्वाधान में एक कैंप का आयोजन किया गया




अतरौलिया ।बृहस्पतिवार को रतुवापार शाखा डाकघर पर डाक विभाग व इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के संयुक्त तत्वाधान में एक कैंप का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम का संचालन आईपीपीबी के मैनेजर गौरव सिंह ने किया तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रवर अधीक्षक डाकघर योगेंद्र मौर्य रहे। इस कैम्प के द्वारा योगेंद्र मौर्य ने ग्रामीणों को भारतीय डाक विभाग के विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक मनी ऑर्डर (इमो )इंस्टेंट मनी ऑर्डर, आईएफएस मनी ऑर्डर, अंतर्राष्ट्रीय धन अंतरण सेवाएं तथा जन सुरक्षा योजना में म्यूच्यूअल फंड , नेशनल पेंशन सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक क्लीयरेंस सेवा ,आईपीपीबी के प्रदान की जाने वाली सेवाओ के साथ प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ,अटल पेंशन योजना आदि के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर मुख्य रूप से चंद्रशेखर सिंह प्रबंधक सुशीला तिवारी बालिका इंटर कॉलेज, हंस लाल कुमार डाक निरीक्षक पश्चिमी उपमंडल, राजेश वर्मा उप डाकपाल अतरौलिया, यशवंत मौर्य डाक सर्वेक्षक पश्चिमी मंडल उपस्थित रहे।

 

Comments