Skip to main content
पक्षियों के फायदे समूह सदस्यों को बताएं गए
संवाददाता बरदह आजमगढ़
ब्लॉक मिशन प्रबंधक अभिषेक़ कुमार ने कहा कि इस भाग दौड़ भरी आधुनिक तकनीकी जीवन में इंसान इतना मसगुल हो गया की पक्षयों के रहन सहन तथा चमन में उनके उपस्थिति से मानव जीवन पर पड़ने वाले सकारात्मक एवं रोग मुक्त प्रभाव को हम समझ नहीं पा रहे हैं। ऐसे में प्रकृति प्रेमी, साहित्यकार सह ब्लॉक मिशन प्रबंधक अभिषेक़ कुमार के नेतृत्व प्रयास से बिहार नालन्दा से आये गौरैया एवं पक्षी संरक्षक राजीव रंजन पाण्डेय जी द्वारा सिसरेडी ग्राम में महिला किसानों को जागरूक किया गया। राजीव रंजन पाण्डेय जी ने बताया कि परिवेश के इर्द-गिर्द बिभिन्न प्रकार के पक्षी एवं पेंड-पौधे का सीधा तालुक स्वस्थ्य मानव जीवन से हैं। पक्षियों, खेतों फसलों में पाए जाने वाले फसल नुकसानदायक कीट पातंगों को ग्रास बना लेती है वहीं कीटनाशक जहरीले रसायनों की आवश्यकता नहीं पड़ेगी तथा पेंड पौधे फलदार बृक्षों को लगाने से प्राणवायु ऑक्सीजन पूर्ति के साथ-साथ पोषणयुक्त फलों से शरीर में तंदुरुस्ती आएगी वहीं पेड़ पक्षियों का आश्रय स्थल है। इस मौके पर कलस्टर कॉर्डिनेटर विनोद चौहान सहित सैंकड़ो के तादात में समूह दीदियां मौजूद रही।
Comments
Post a Comment