अतरौलिया, क्षेत्र में निकाली गई अटल युवा संकल्प यात्रा


 अतरौलिया, क्षेत्र में निकाली गई अटल युवा संकल्प यात्रा। अतरौलिया में राम पूजन सिंह चौक स्थित भाजपा कार्यालय से भारतीय जनता युवा मोर्चा लालगंज के जिला अध्यक्ष नीरज तिवारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर अटल युवा संकल्प यात्रा को रवाना किया गया ।यह यात्रा पूरे विधानसभा क्षेत्र में घूमी। नगर पंचायत अतरौलिया से नंदना बाजार बूढनपुर अहिरौला से वापस होकर कोयलसा बाजार में स्थित शहीद स्मारक पर इस यात्रा का समापन हुआ। संकल्प यात्रा के दौरान युवाओं में गजब का उत्साह दिखा। यात्रा के संदर्भ में युवा मोर्चा लालगंज के जिला अध्यक्ष नीरज तिवारी ने बताया कि आजादी के 75 वे वर्ष के उपलक्ष एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर यह संकल्प यात्रा आयोजित की गई है जिसका मुख्य मकसद देश में अखंडता कायम हो सके। जिसके लिए लोगों को जागरूक करने एवं युवाओं को राष्ट्रीयता एवं राष्ट्रभक्ति से जोड़ने के संदर्भ में यात्रा आयोजित की गई है। यात्रा में सैकड़ों की संख्या में शामिल मोटरसाइकिल सवार युवकों ने भारत माता की जय  का उद्घोष किया। इस मौके पर हरीश तिवारी, चंद्रपाल सिंह, अमित शुक्ला, राजेश सिंह, नीतीश सिंह, सुखेंद्र सिंह, अनुज उपाध्याय ,हरीश उपाध्याय, दीपक मोदनवाल, विवेक सोनकर अर्पित मौर्या सहित बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comments