मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के कृषक इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्मेलन मुख्य अतिथि राजपाल कश्यप करीब 4:00 बजे मैदान पर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया इस अवसर पर सभा को संबोधित पूर्व विधायक आदिल शेख ने कहा कि समाज के हर वर्ग एक साथ होकर नापाक इरादों रखने वाले सरकार को हटाने की जरूरत है देश और समाज के धर्म के नाम पर लड़ाने का काम करने वाली सरकार को हटाने का समय आ गया है इस अवसर पर राजपाल कश्यप ने कहा कि झूठे वादों की सरकार है नौजवानों को नौकरी के नाम पर ठगा किसानों और गरीबों को और गरीब बनाने का काम किया आज किसान अपना धान क्रय केंद्रों पर लेकर खड़ा है खरीदने वाला कोई नहीं है भ्रष्टाचार का बोलबाला है व्यापारियों की हत्या की जा रही है पिछड़े समाज के लोगों को दबाने का काम किया जा रहा है सरकारी संस्थानों को बेचकर उद्योगपतियों के हाथों में देश की अर्थव्यवस्था देने का काम कर रही है आदिल सेख रमाकांत यादव हवलदार यादव राजाराम उर्फ रामू राजभर कमलाकांत राजभर रामसकल यादव अर्चना यादव दीपक राय आनंद राय विनीत राय रामचेत यादव रवि शंकर यादव सिकंदर यादव डब्लू चौहान गुल्लू यादव विश्वनाथ राजभर रामजतन राजभर उर्फ काका दरोगा प्रसाद सरोज अशोक सरोज (भावी विधानसभा प्रत्याशी लालगंज)
Comments
Post a Comment