अतरौलिया ।सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्मदिन।


 अतरौलिया ।सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्मदिन। बता दे कि नगर पंचायत स्थित भाजपा नेता रमाकांत मिश्रा के आवास पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न तथा भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया ,तत्पश्चात एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया ।सर्वप्रथम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए रमाकांत मिश्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज प्रत्येक बूथ पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की चर्चा कर रहा है, चाहे वह पोखरण का परीक्षण हो या किसान क्रेडिट कार्ड, देश में संचार क्रांति, अंत्योदय योजना से गरीबों को आच्छादित करने का काम, समाज के निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति के समग्र विकास के लिए, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चिंता को मूर्त रूप देने का कार्य अटल बिहारी वाजपेई जी ने किया था। उसी सपने को आज देश के गौरव भारत के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी और उत्तर प्रदेश में यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय आदित्यनाथ योगी जी सहित पूरे भाजपा शासित प्रदेशों में अटल जी के सपनों का भारत बन रहा है। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सुनील पांडे, चंद्रजीत तिवारी ,धीरज मिश्रा ,संतराम निषाद, रिंकू मोदनवाल समेत लोग उपस्थित रहे।

Comments