अतरौलिया।कोटेदार के खिलाफ शिकायत पर जांच करने पहुंची टीम, ग्रामीणों ने लगाया आरोप।





 अतरौलिया।कोटेदार के खिलाफ शिकायत पर जांच करने पहुंची टीम, ग्रामीणों ने लगाया आरोप। बता दें कि क्षेत्र के गजेंद्र पट्टी भदौरा गांव में कोटेदार के खिलाफ शिकायत मिलने पर कोटे की दुकान को निलंबित कर दिया गया था ।आज पुनःएक जांच कमेटी नायब तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में गांव में जांच करने पहुंची। ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए वही पहले लगे गंभीर आरोपों के आधार पर कोटेदार की दुकान का निलंबन कर कोटे की दुकान को दूसरी जगह स्थानांतरित कर दिया गया था। ग्रामीणों द्वारा बार-बार कोटेदार के खिलाफ शिकायत की जा रही थी जिसे संज्ञान में लेते हुए उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर नवीन प्रसाद ने एक जांच कमेटी गठित कर गांव में भेजी। जांच टीम ने गांव पहुंचकर घर घर जाकर लोगों का बयान दर्ज कर उनका अंगूठा लगवाया। गांव के दलित बस्ती, यादव बस्ती,निषाद बस्ती समेत सभी बस्तियों में पहुंचकर जांच टीम ने लोगों से पूछ कर उनके बयान दर्ज करते हुए अंगूठा लगवाया ।गांव के कुछ लोगों ने बताया कि निलंबित कोटेदार द्वारा राशन सही तरीके से दिया जाता था तो वहीं अधिकतर ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ राशन कटौती की बात कही। ग्रामीणों का आरोप है कि वर्तमान समय में जहां कोटे की दुकान निर्धारित की गई है वहां राशन सही तरीके से वितरण किया जाता है। यूनिट के सापेक्ष लोगों को राशन भी दिया जाता है तो वहीं कुछ ग्रामीणों ने यह बताया कि उन्हें अभी तक डबल राशन योजना के तहत फ्री का राशन नहीं दिया गया, जबकि ग्रामीण इसके लिए अंगूठा भी लगा चुके हैं। भारी गहमागहमी के बीच जांच टीम ने सभी बस्तियों में जाकर अपनी जांच पूरी की जिसमें ज्यादातर लोग कोटेदार से नाराज दिखे। और कोटेदार गला कम देने और उनके गलत व्यवहार की बात बताएं। नायब तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार राशन सही तरीके से राशन वितरण नहीं कर रहे हैं। वर्तमान में जांच की जा रही है। किसी पक्ष को ना बुलाकर मैं खुद ही घर-घर जाकर खासतौर पर दलित बस्ती, यादव बस्ती ,निषाद बस्ती सभी बस्तियों में हम खुद जांच करेंगे और देखेंगे वास्तविक स्थिति क्या है। पहले कोटेदार के खिलाफ आरोप था जिसकी मेरे द्वारा जांच कर निलंबन कराया गया था आज पुनः इसी गांव में फिर जांच मिली है। निलंबन के कारण दुकान कहीं और चली गई थी जिसकी शिकायत पर पुनः फिर जांच की जा रही है की स्थिति क्या है। जांच टीम में मुख्य रूप से सुरेंद्र प्रताप सप्लाई स्पेक्टर निजामाबाद, मिथिलेश कुमार सिंह सप्लाई स्पेक्टर लालगंज, ए आर ओ विकास कुमार सिंह, अनुप साही सप्लाई स्पेक्टर कांस्टेबल अमित और राजन मौजूद रहे।

Comments