अतरौलिया ।डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर थूकने एवं पेशाब करने को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश



 

अतरौलिया ।डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर थूकने एवं पेशाब करने को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश ।बता दें कि क्षेत्र के कडसरा (शि0 का पूरा) मदिया पार में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पहले से लगी थी जिस पर मनोज पाठक पुत्र शिव प्रकाश पाठक व सुरेश राजभर पुत्र धारी राजभर ने पेशाब कर उस पर गुटका खाकर थूक दिया जिसे गांव के ही सूरज गौतम पुत्र रामकिशन ने अपनी आंखों से देखा। घटना बुधवार को रात 11:00 बजे की है । ग्रामीणों का आरोप है कि इसके पहले भी अम्बेडकर व गौतमबुद्ध की मूर्ति का हाथ तोड़ा गया था जिस पर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई और तब कोई देखा भी नहीं था, उसी स्थान पर दूसरी मूर्ति लगाई गई  है जिस पर पेशाब और थूका गया है जिसकी जानकारी बृहस्पतिवार सुबह को ही पुलिस को दी गई थी, पुलिस मौके पर पहुंची भी थी लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई ।कार्यवाही ना होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है वहीं ग्रामीणों का कहना है कि दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए ।मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने थाना परिसर में पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। प्रभारी निरीक्षक अतरौलिया ने बताया कि मामला बृहस्पतिवार का है जिसका प्रार्थना पत्र शनिवार को प्राप्त हुआ है। मामले की जांच की जा रही है, जांच कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Comments