Lucknow News: लखनऊ के गुडंबा क्षेत्र में तेंदुआ दिखने के बाद मचा हड़कंप, दहशत में लोग
on
Get link
Facebook
X
Pinterest
Email
Other Apps
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में तंदुआ दिखने से हड़कंप मचा हुआ है। तेंदुआ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, जिमसें वो गलियों में टहलता हुआ दिखा है। तेंदुआ के दिखने के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा है। इसके साथ ही लोगों में दहशत है।
वन विभाग और पुलिस की टीम तेंदुआ की तलाश में जुटी हुई। पुलिस ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है। बता दें कि, ये तेंदुआ राजधानी लखनऊ के गुडंबा पहाड़पुर क्षेत्र में दिखा है। सीसीटीवी में तेंदुआ टहलता हुआ दिखा है। उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसकी सूचना मिलने के बाद से पुलिस और वन विभाग की टीम रेस्क्यू में जुट गई है।
हालांकि, खबर लिखे जाने तक तेंदुआ को पकड़ा नहीं जा सका था। वन विभाग के कुकरैल प्रभाग के अधिकारी इलाके में कैंप कर तलाश कर रहे हैं। वहीं, पुलिस क्षेत्र के लोगों को लगातार घर में रहने की अपील कर रही है। बताया जा रहा है कि, तेंदुआ जिस क्षेत्र में घुसा है वो काफी घनी आबादी वाला क्षेत्र है।
Comments
Post a Comment