Skip to main content
अतरौलिया ।थाना परिसर में की गई कोविड-19 हेल्प डेस्क की स्थापना ।
अतरौलिया ।थाना परिसर में की गई कोविड-19 हेल्प डेस्क की स्थापना ।बता दें कि देश में तेजी से फैल है कोरोना की तीसरी लहर ओमीक्रोन वैरियंट को देखते हुए थानाध्यक्ष रमेश कुमार के निर्देश पर थाना परिसर में फरियादियों तथा आगंतुकों के लिए कोविड-19 हेल्प डेस्क की स्थापना कर दी गई है जिसमें थाना परिसर में आने वाले फरियादियों को सर्वप्रथम गेट पर ही बने कोविड-19 हेल्प डेस्क के माध्यम से थर्मल स्कैनिंग व सेनेटाइजर किया जा रहा है तथा मास्क की अनिवार्यता के साथ ही थाना परिसर में जाने की अनुमति दी जा रही है। थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए कोविड-19 नियमों का अनुपालन कराने हेतु कोविड-19 डेस्क बनाया गया है जिसमें बाहर से आने वाले जितने भी फरियादी या आगंतुक है उनको सर्वप्रथम सैनिटाइजर तथा थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही थाना परिसर में आने की इजाजत दी जा रही है तथा क्षेत्र में कोविड-19 गाईड लाइन के अनुसार सभी लोगों को मास्क लगाना तथा कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करने का निर्देश दिया जा रहा है।
Comments
Post a Comment