Skip to main content
अतरौलिया।मुफ्त में मीट ना देने पर बदमाशों ने अधेड़ को मारपीट कर दुकान पर तोड़फोड़ व लूटपाट किया
अतरौलिया आजमगढ़ ।मुफ्त में मीट ना देने पर बदमाशों ने अधेड़ को मारपीट कर दुकान पर तोड़फोड़ व लूटपाट किया । ज्ञातव्य हो कि मोहम्मद जमीदार थाना अतरौलिया के ग्राम जमीन दसांव के निवासी हैं। और बूढ़नपुर के मछली और बकरा मंडी में मीट का दुकान वर्षों से करते चले आ रहे हैं। विगत 12 जनवरी 2022 को शाम 5:00 बजे बूढ़नपुर निवासी अत्येष्ठ सिंह उर्फ रुपेश सिंह जमीदार की मीट की दुकान पर गए और जमीदार के पुत्र इमरान से 1 किलो गोश्त की मांग की और पैसा ना देने की बात कही। तो इमरान गोश्त देने से इनकार कर दिया। इतने में उक्त व्यक्ति ने फोन करके आठ-दस बदमाशों को बुला लिया और असलहा निकालकर सर पर लगा दिया और दुकान में जो भी बिक्री का पैसा था वह उठा ले लिए।और पिता जमीदार को गाड़ी में लादकर उठा ले गए। थोड़ी देर बाद फोन पर इमरान से बोले कि ₹100000 लाओ और अपने पिता को ले जाओ नहीं तो इसे जान से मार डालेंगे। जब इमरान असमर्थता व्यक्त की तो उसके पिता को बुरी तरह मारपीट कर छोड़ दिए। जिससे जमीदार के सीने में गंभीर चोट आई। बुरी तरह घायल जमींदार को आजमगढ़ के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में दिखाया गया। डॉक्टर ने हालत गंभीर देख उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। जहां पर जमीदार जीवन और मृत्यु के बीच जूझ रहा है। इमरान ने बताया कि हम लोग नामजद तहरीर लेकर थाना अतरौलिया पहुंचे तो थानाध्यक्ष ने बूढ़नपुर पुलिस चौकी भेज दिया। वहां भी कोई कार्यवाही ना होने पर खिन्न होकर पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ गए तो पुलिस अधीक्षक ने अतरौलिया थाने पर फोन कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। थानाध्यक्ष अतरौलिया रमेश कुमार ने बताया कि तहरीर मिल गई है और दो लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है। जल्द ही अन्य की गिरफ्तारी कर कार्यवाही की जितेगी इससे रुष्ट होकर बूढ़नपुर मछली मीट की मण्डी ब्यापारियों ने दो दिन बन्द रखी।
Comments
Post a Comment