अतरौलिया छितौनी।टीकाकरण के लिए युवाओं में दिखा जोश, बढ़ चढ़कर लोगो ने लिया हिस्सा

 




अतरौलिया ।टीकाकरण के लिए युवाओं में दिखा जोश, बढ़ चढ़कर लोगो ने लिया हिस्सा। बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा तेजी से फैल रहे ओमिक्रोन को देखते हुए टीकाकरण को और तेज कर दिया गया है। वहीं क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय छितौनी पर सोमवार को कैंप द्वारा 15 वर्ष आयु वर्ग  तथा 18 वर्ष आयु वर्ग तक बच्चों का टीकाकरण किया गया ।टीकाकरण में लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रधान प्रतिनिधि नरसिंह कनौजिया द्वारा विद्यालय परिसर में केले तथा सेव का वितरण किया गया जिससे टीकाकरण के लिए लोगों को और प्रोत्साहन मिले तथा अधिक से अधिक संख्या में लोग अपना टीकाकरण कराएं। इसी क्रम में क्षेत्र के अन्य विद्यालयों में सुबह से ही टीकाकरण कार्यक्रम के माध्यम से शुरू हुआ वहीं विद्यालय बंद होने की दशा में बच्चों की संख्या बहुत कम रही परंतु आसपास के गांव से बच्चों को बुलाकर टीकाकरण किया गया ।स्वास्थ्य अधीक्षक डॉक्टर शिवाजी सिंह ने बताया कि सीएचसी समेत 21 स्थानों पर टीकाकरण किया गया जिसमें ग्रामीण अंचल भी शामिल है। अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण करने के लिए गांव में एएनएम वह सहायिका के माध्यम से प्रथम डोज का टीकाकरण किया जा रहा है वही लोगों को द्वितीय डोज का भी टीकाकरण किया जा रहा है साथ ही साथ लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।

Comments