अतरौलिया। लाभार्थी संपर्क योजना के द्वारा घर घर जाकर किया गया संपर्क, केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को लोगों को बताया




 अतरौलिया। लाभार्थी संपर्क योजना के द्वारा घर घर जाकर किया गया संपर्क, केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को लोगों को बताया ।बता दें कि नगर पंचायत अतरौलिया में रमाकांत मिश्रा के नेतृत्व में लाभार्थी संपर्क योजना के तहत जिन लाभार्थियों को आवास ,शौचालय, किसान सम्मान निधि ,उज्ज्वला योजना, बिजली व्यवस्था आदि दी गई है उन सभी लाभार्थियों के दरवाजे पर घर घर जाकर मोदी तथा योगी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को विस्तार से बताया गया तथा विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर भाजपा के पक्ष में वोट देने की लोगो से अपील की गई। जिस के क्रम में नगर पंचायत में सभी वार्डों में जाकर लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए वोट देने की अपील की गई । क्षेत्रीय संयोजक भाजपा रमाकांत मिश्रा ने बताया कि लाभार्थी संपर्क योजना द्वारा केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को बताया गया। इस संपर्क के दौरान दावे के साथ कह सकता हूं कि आम नागरिक में जो उत्साह मोदी और योगी को लेकर है भारतीय जनता पार्टी 350 से अधिक सीट जीत कर उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएगी। सपा बसपा कांग्रेस का सुपड़ा साफ होगा, आम नागरिक सरकार के पक्ष में पूरी तरह से लामबंद है ।इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सुनील पांडे, चंद्रजीत तिवारी ,धीरज मिश्रा, रिंकू मोदनवाल, संतराम निषाद समेत लोग मौजूद रहे।

Comments