अतरौलिया ।नवागत थाना प्रभारी नदीम अहमद फरीदी ने संभाला अतरौलिया थाने का चार्ज, 11 पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला, थाना परिसर में दी गई विदाई।
अतरौलिया ।नवागत थाना प्रभारी नदीम अहमद फरीदी ने संभाला अतरौलिया थाने का चार्ज, 11 पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला, थाना परिसर में दी गई विदाई। बता दें कि पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा पुलिस महकमे में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ा फेरबदल किया गया है। जिसके लिए अतरौलिया थाने का चार्ज नदीम अहमद फरीदी को सौंपा गया वही थाने पर लंबे समय से तैनात पुलिस कर्मियों का तबादला जनपद के अन्य थानो के अंतर्गत कर दिया गया। जिसमें अतरौलिया थाने से 9 पुलिस कांस्टेबल तथा 2 महिला पुलिस को जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में भेजा गया ।आज शनिवार को नवागत थाना अध्यक्ष नदीम अहमद फरीदी ने स्थानांतरित किए गए पुलिसकर्मियों का थाना परिसर में माल्यार्पण कर स्वागत किया और उनके कर्तव्य निष्ठा समर्पण और सेवा भाव की सराहना की ।इस दौरान विदाई समारोह में स्थानांतरित पुलिसकर्मियों की आंखों में आंसू आ गए, तत्पश्चात थानाध्यक्ष ने उन्हें मिठाई खिलाकर उनका हौसला बढ़ाया। स्थानांतरित पुलिसकर्मियों में म0 कां0 सरिता यादव ,चांदनी मौर्या ,कांस्टेबल अमित जायसवाल,मनोज यादव ,उमेश सिंह, राजकुमार गुप्ता ,आनंद कुमार, अजीत यादव ,राम आशीष प्रजापति ,रमाकांत गुप्ता, सत्येंद्र कुमार गुप्ता ,सद्दाम हुसैन शामिल है।
Comments
Post a Comment