Skip to main content
अतरौलिया। शौचालय निर्माण में हो रही देरी ,टूटे शौचालय में जाने को पुलिसकर्मी हुए मजबूर।
अतरौलिया। शौचालय निर्माण में हो रही देरी ,टूटे शौचालय में जाने को पुलिसकर्मी हुए मजबूर। बता दें कि थाना परिसर में पुलिस कर्मियों के लिए शौचालय निर्माण कार्य किया जा रहा है जो कई महीनों से अधर में लटका हुआ है। ऐसे में पुलिस कर्मियों की परेशानी कम होने का नाम नहीं लेती ।थाना परिसर में बने शौचालय की हालत बद से बदतर है जिसमें बारी बारी से पुलिस कर्मियों को जाना पड़ता है वही बारिश के मौसम में कठिनाई और भी बढ़ जाती है। पुराना शौचालय काफी खराब हो चुका है जिसमें मजबूर होकर पुलिसकर्मियों को जाना पड़ता है। नए शौचालय के लिए जहां शासन से अनुमति मिल चुकी है वही निर्माण कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है। पुलिस कर्मियों का कहना है कि थाने के अंदर पुलिसकर्मियों की संख्या अधिक है जिसके सापेक्ष शौचालय कम है। ऐसे में शासन द्वारा शौचालय की संख्या बढ़ाने हेतु निर्माण कार्य जारी है लेकिन ठेकेदार द्वारा कार्य में तेजी नहीं लाई जा रही, जिससे पुलिस कर्मियों को काफी परेशानी हो रही है। वही पहले से बना शौचालय बहुत ही खराब अवस्था में है जहां साफ-सफाई भी नहीं रहती है तथा रात में जाने पर लोगों को हमेशा भय बना रहता है।
Comments
Post a Comment