Skip to main content
अतरौलिया, क्षेत्र के सेल्हरापट्टी ,भोराजपुर खुर्द गांव में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा अतरौलिया द्वारा जरूरतमंद लोगों को ऋण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बृहद ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया
अतरौलिया, क्षेत्र के सेल्हरापट्टी ,भोराजपुर खुर्द गांव में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा अतरौलिया द्वारा जरूरतमंद लोगों को ऋण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बृहद ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में उपस्थित लोगों को यूनियन बैंक के शाखा प्रबंधक आवेद बैक्सला द्वारा सरकार एवं बैंकों द्वारा लोगो को स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर होने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार की ऋण योजनाएं जो संचालित हो रही हैं इन योजनाओं के विषय में शाखा प्रबंधक ने इस शिविर में उपस्थित लोगों को विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को स्वरोजगार अपनाने के लिए सरकार एवं बैंकों द्वारा कई सारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत से लोग ऐसी योजनाओं के विषय में जानकारी नहीं पाते हैं। इस प्रकार के कैंप आयोजित कर ऐसे सभी लोगों को जागरूक किया जा रहा है जिनको किसी प्रकार के ऋण की आवश्यकता है। इस कैंप में किसान क्रेडिट कार्ड ,पशुपालन, मुर्गी, बकरी पालन और भी तरह के ऋण प्रदान किए जाएंगे और इस ऋण से वह व्यक्ति व्यवसाय करके आर्थिक रूप से सक्षम होकर आत्मनिर्भर हो सकेगा। इसके लिए बैंक भी प्रयासरत है ।भविष्य में भी इस तरीके के ऋण वितरण शिविर का आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में किए जाएंगे ।इस कार्यक्रम में लगभग 20 लोगों ने विभिन्न प्रकार के ऋण लेने हेतु आवेदन भी प्रस्तुत किया। इस मौके पर रूसो हेड प्रवेश कुमार, फील्ड ऑफिसर मोहित यादव ,मुन्ना जी ,ओम प्रकाश सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण भी उपलब्ध रहे मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment