Skip to main content
अतरौलिया। मॉक ड्रिल से फायर सेफ्टी की दी गई जानकारी
अतरौलिया। मॉक ड्रिल से फायर सेफ्टी की दी गई जानकारी। बता दें कि स्थानीय 100सैया संयुक्त चिकित्सालय परिसर में आग पर काबू पाने की जानकारी लोगों को देने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें चीफ फायर ऑफिसर सत्येंद्र पांडेय ने अपनी टीम सहित पहुंचकर आग बुझाने के तरीके संबंधी विस्तारपूर्वक अस्पताल कर्मचारियों को जानकारी दी। चीफ फायर अफसर ने बताया कि आग लग जाने की स्थिति में आग पर कैसे काबू पाया जा सकता है, ओर इस में अस्पताल में फसे पीड़ित लोगों को कैसे बाहर निकाल कर फास्ट एड देनी है। उन्होंने कहा कि आग लग जाने की सूरत में सबसे पहले ज्वलनशील पदार्थ को बाहर निकालना चाहिए और आक्सीजन की सप्लाई बंदकर देनी चाहिए ,ताकि आग पर आसानी से काबू पाया जा सके। उन्होंने कहा कि अस्पताल में लगे अलार्म तथा फायर स्विच आदि के बारे में सभी लोगों को जानकारी होनी चाहिए तथा आग लगने की स्थिति में एग्जिट द्वार का ही सहारा लेना चाहिए। आग से अपने आप को कैसे बचे तथा दूसरे को कैसे बचाना है इसकी पूरी जानकारी लोगो को दी गई। इस दौरान अस्पताल परिसर में लगे फायर यंत्रों का निरीक्षण चीफ फायर ऑफिसर द्वारा किया गया ।अस्पताल परिसर में लगे फायर यंत्र बंद पड़े थे जिसकी जानकारी किसी कर्मचारी के पास नहीं थी। मॉक ड्रिल के लिए पहुंची फायर स्टेशन की टीम द्वारा अस्पताल कर्मियों को आग जलाकर बुझाने का प्रशिक्षण भी दिया गया। इस मौके पर चीफ फायर ऑफिसर सत्येंद्र पांडेय, स्वास्थ अधीक्षक डॉक्टर के के झा ,रूप नारायण मिश्रा, लक्ष्मण यादव ,शशीकांत ,श्याम सुंदर राज, बृजपाल यादव ,अब्दुल हन्नान ,अनिल सिंह, सूरज कुमार ,संजय मिश्रा, पंकज पांडे, समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment