Skip to main content
अतरौलिया ।मानसिक दिव्यांग विद्यालय के बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया खिचड़ी का त्यौहार।
अतरौलिया ।मानसिक दिव्यांग विद्यालय के बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया खिचड़ी का त्यौहार। बता दें कि कैलाशी महिला विकास समिति आजमगढ़ द्वारा संचालित मानसिक दिव्यांग आवासीय विद्यालय ध्यानीपुर, लोहरा आजमगढ़ के विद्यालय में मानसिक दिव्यांग बच्चों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ खिचड़ी का पर्व मनाया ।इस अवसर पर विद्यालय के मानसिक दिव्यांग बच्चों ने सर्वप्रथम स्नान करके चावल और उड़द का स्पर्श करते हुए इस पर्व को मनाया, तत्पश्चात बच्चों ने विभिन्न प्रकार के नाच गायन का कार्यक्रम किया ।विद्यालय के बच्चों ने खिचड़ी पर्व पर जमकर डांस किया ।इस मौके पर विद्यालय की प्रबंधक सुनीता देवी ,प्रियंका राय, विपिन, अशोक, गंगा प्रसाद ,लीलावती, विनीता ,रेनू ,नीलम मौर्या ,निलेश, प्रवीण गिरी, सुमित आदि लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment