Skip to main content
जबरन जमीन कब्जे के मामले में न्याय न मिलने पर आत्मदाह करने की धमकी, प्रशासन मौन है
निजामाबाद आजमगढ़ – अवगत हो कि निजामाबाद थानान्तर्गत मोहल्ला कस्बा निजामाबाद निवासी राहुल सोनकर पुत्र रामचन्द्र ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है और न्याय न मिलने पर आत्मदाह की बात कही है । दरअसल राहुल सोनकर का कहना है कि मैं अपने मकान से दो फीट 5 इंच पूरब तरफ बतौर रास्ता छोड़ कर रहाईस करता हूँ । आराजी नं ० 72/2 व 73 / 2 जिसका कुल रकबा 15 कडी है जिसमे सात कड़ी मेरा है तथा 7 कडी राजकुमार सोनकर पुत्र रोशन सोनकर निवासी मोहल्ला का जनपद आजमगढ ने बैनामा लिखवाया है और जबरन मेरे ढाई फुट जमीन पर निर्माण कर रहे है । मैंने थाना निजामाबाद पर सूचना दिया , तथा उपजिलाधिकारी महोदय से बात किया निर्माण कार्य नहीं रुक रहा है । राहुल का कहना है कि हम प्रार्थी गरीब है , राजकुमार धनबल में काफी दबंग है , और भू – माफिया है अतः श्रीमान से प्रार्थना है कि प्रार्थी को आसमयिक मृत्यु से बचाने के लिये प्रार्थी की जमीन पर हो रहे जबरन कब्जा व निर्माण को रोका जाय व न्याय किया जाऐ उक्त बात मिडिया से रूबर होते हुऐ पीडित ने बताया है देखना यह है कि निजामाबाद प्रशासन व जिलाधिकारी महोदय पीडित के साथ क्या न्याय करते हैं ।
Comments
Post a Comment