Skip to main content
अतरौलिया । एमपी मेमोरियल चिल्ड्रन स्कूल एवं इंटर कालेज के बच्चों ने रैली निकालकर मतदान के लिए किया जागरूक



बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर क्षेत्र के सम्मो माता स्थित एमपी मेमोरियल स्कूल के बच्चों ने शुक्रवार मतदाता जागरूकता अभियान के क्रम में एक रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। बच्चों के हाथों में तख्तियां थी जिसपर लिखे विभिन्न प्रकार के स्लोगन लिखे थे तथा बच्चियों ने नारे के माध्यम से जगह जगह लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया। मतदाता जागरूकता अभियान के क्रम में विद्यालय के हजारों बच्चे,बच्चियां सम्मो माता मंदिर स्थित विद्यालय से होते हुए पूरे नगर पंचायत में भ्रमण कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया ।इसी क्रम में विद्यालय के बच्चों ने प्रतापपुर छतौरा, रिठिया ,नंदना ,गोईजी गांव का दौरा कर मतदान के प्रति तथा महिला वोटरों के हाथों पर मेहंदी रख मतदान के प्रति जागरूक किया । कक्षा 11 की छात्रा प्रियासी पांडेय ने बताया कि रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं ताकि लोग अपने घरों से बाहर निकले और मतदान करें। इस बार मतदान में शत प्रतिशत वोटिंग हो। महिला वोटरों को जागरूक किया जा रहा है,। कक्षा 11 के छात्र आलोक तिवारी ने बताया कि हम लोग अधिक से अधिक लोगों को जागरूक कर रहे हैं ताकि आने वाले 7 मार्च को शत प्रतिशत मतदान करें ।विद्यालय के प्रिंसिपल सुनील कुमार सिंह ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए तथा शत प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है, साथ ही साथ महिलाओं को जागरूक करते हुए उन्हें मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है, जिससे लोग शत-प्रतिशत मतदान करें और लोकतंत्र को मजबूत करें।
Comments
Post a Comment