Skip to main content
महिला फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी को धन मुहैया करायेगा समुन्नति

अतरौलिया (आजमगढ़)। ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान द्वारा संचालित महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की दिशा में नागरिक समाज संगठनों का सुदृढीकरण परियोजना के अंतर्गत प्रोत्साहित एग्रोज आजमगढ़ महिला फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी का औपचारिक उद्घाटन पंजीकृत कार्यालय ग्राम बिलारी बढ़या आजमगढ़ में मुख्य अतिथि एना, बार्नफॉन्डेन स्वीडेन द्वारा किया गया। इनके साथ ही वहीं से किवा डफी, चाइल्ड फण्ड इंडिया से प्रशांत मंडल, संदीप कुमार, संतोष कुमार एवं मिथिलेश कुमार ने भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समुन्नति संस्थान के यश चतुवेर्दी ने कहा कि एग्रोज आजमगढ़ महिला फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी व इसके सदस्यों को अपनी आर्थिक गतिविधियों के लिए जब भी जितने धन की आवश्यकता होगी समुन्नति उपलब्ध कराने का वादा कर रही है। डॉ. रामकेवल यादव राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के सलाहकार ने कहा कि इस कम्पनी को कृषि विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों जैसे गोदाम या फार्म मशीन के लिए हम पूरा मार्गदर्शन करेंगे। कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. रणधीर नायक ने कंपनी के सदस्यों को कृषि में नई तकनीकों के प्रयोग व उसके लाभ के बारे में विस्तार से बताया। कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. रुद्रप्रताप सिंह ने सूक्ष्म जीवों के महत्व व त्वरित कम्पोस्टिंग की विधि पर चर्चा करते हुए कम्पनी से जुड़ी 5 महिला किसानों सरोजनी, आशा, संगीता, रीता और उषा को बार्न फॉन्डेन स्वीडेन की एना के हाथों त्वरित कम्पोस्ट किट प्रदान किया गया। स्वीडेन व चाइल्ड फण्ड इंडिया के प्रतिनिधियों ने महिलाओं के इस प्रयास की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन करते हुए ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान के सचिव राजदेव ने सभी को बताया कि एग्रोज आजमगढ़ महिला फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी में अब तक कुल 772 सदस्य व 592 महिलाएं शेयर होल्डर हैं। डॉ. बलदेव शुक्ला निदेशक यूपी प्रो किसान प्रोड्यूसर कम्पनी ने बताया कि हम महिलाओं की इस कम्पनी की हर प्रकार की मदद करते रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कम्पनी की अध्यक्ष नीलम मिश्रा ने किया।

Comments
Post a Comment